भारत-पाक मैच को लेकर रांची में रोमांच चरम पर, लोगों की चाह टीवी फूटे, लेकिन कराची में

रांची : चैंपियंस ट्रॉफी में कल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के लोग रोमांचित हैं. भारत और पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और इतिहास गवाह है कि जब भी दोनों देश के खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते हैं रोमांच चरम पर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2017 4:00 PM

रांची : चैंपियंस ट्रॉफी में कल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले को लेकर दोनों देशों के लोग रोमांचित हैं. भारत और पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी माना जाता है और इतिहास गवाह है कि जब भी दोनों देश के खिलाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरते हैं रोमांच चरम पर है.

कल बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जायेगा. इस मैच को लेकर ‘कैप्टन कूल’ धौनी के गृह नगर रांची में उत्साह चरम पर है. कल रविवार होने के कारण छुट्टी का दिन है, इसलिए क्रिकेट प्रेमी बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्हें आराम से मैच देखने का अवसर मिलेगा.

बाजार का यह गणित रहा है कि भारत-पाकिस्तान के मैच से पहले लोग अपना टीवी सेट बदल देते हैं, इसलिए हमने आज रांची के बाजार का भी हालचाल लिया. हमने रांची के प्रतिष्ठित टीवी स्टोर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक मो. गयासुद्दीन ने हमें बताया कि मैच को लेकर तो हमेशा से ही रोमांच रहता है और इसका असर बाजार पर भी दिखता है. लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के बीच कई फॉरमेट में मैच खेले जा रहे हैं इसलिए ऐसा नहीं हो रहा है कि भारत-पाकिस्तान सिर्फ विश्वकप में भिड़ रहे हैं, इसलिए टीवी की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गयी हो ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं खुद इस मैच को लेकर बहुत रोमांचित हूं और कल के मैच का पूरा आनंद लूंगा. मैं यह चाहता हूं कि मैच हारने के बाद टीवी तो फूटे, लेकिन हमारे देश में नहीं पाकिस्तान में.

शहर में मैच को लेकर रोमांच इतना ज्यादा है कि स्कूल के बच्चे चिलचिलाती धूप में भी मैच खेलते दिखे. जब से महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट जगत के स्टार बने हैं, झारखंड का हर बच्चा महेंद्र सिंह धौनी बनना चाहता है. रांची के एक ग्राउंड में पीयूष नाम के बच्चे ने बताया कि वह महेंद्र सिंह धौनी की तरह खेलना चाहते हैं, क्योंकि वे लंबे समय तक टीम का हिस्सा रहे और शानदार प्रदर्शन किया. वहीं राहुल नाम के बच्चे ने बताया कि वह विराट कोहली बनना चाहता है.

सुभोजित जो तेज गेंदबाज करता है, उसने कहा कि वह आशीष नेहरा की तरह बॉलिंग करना चाहता है. उसे उम्मीद है कि कल उमेश यादव सबसे अच्छी बॉलिंग करेंगे. बच्चों ने महेंद्र सिंह धौनी, युवराज सिंह और टीम इंडिया के नाम पर चीयर किया और टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी.