बीसीसीआइ के लिए विलेन बने शशांक मनोहर को आइपीएल फाइनल का न्योता

नयी दिल्‍ली : आइसीसी-बीसीसीआइ विवाद के बीच प्रशासक समिति (सीओए) ने आइसीसी अध्यक्ष मनोहर को 21 मई को हैदराबाद में आइपीएल प्रीमियर लीग फाइनल में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. आइसीसी में राजस्व बांटवारे के मॉडल में प्रस्तावित सुधारों को पेश करने में शशांक मनोहर सबसे आगे रहे हैं. बीसीसीआइ के कुछ अधिकारी इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 11, 2017 8:04 AM

नयी दिल्‍ली : आइसीसी-बीसीसीआइ विवाद के बीच प्रशासक समिति (सीओए) ने आइसीसी अध्यक्ष मनोहर को 21 मई को हैदराबाद में आइपीएल प्रीमियर लीग फाइनल में शामिल होने का निमंत्रण दिया है. आइसीसी में राजस्व बांटवारे के मॉडल में प्रस्तावित सुधारों को पेश करने में शशांक मनोहर सबसे आगे रहे हैं.

बीसीसीआइ के कुछ अधिकारी इस नुकसान के लिए उन्हें विलेन मान रहे हैं. 59 वर्षीय शशांक मनोहर ने जब 2015 में श्रीनिवासन की जगह बीसीसीआइ के अध्यक्ष का पद संभाला था तभी से उन्होंने बिग थ्री (इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बोर्ड) के खिलाफ स्पष्ट रूप से बात की थी. रिवेन्यू मॉडल को लेकर आइसीसी व बीसीसीआइ के बीच विवाद चल रहा है.

शशांक मनोहर जून 2018 तक बने रहेंगे आइसीसी के चेयरमैन

‘सचिन-सचिन’ कहना मेरी मां ने शुरू किया था : तेंदुलकर

हमर से दिवड़ी मंदिर पहुंचे महेंद्र सिंह धौनी, फैंस की उमड़ी भीड़

Next Article

Exit mobile version