हमर से दिवड़ी मंदिर पहुंचे महेंद्र सिंह धौनी, फैंस की उमड़ी भीड़

रांची/तमाड़ : भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. शाम करीब चार बजे माही अपनी मनपसंद हमर से मंदिर आये और 10 मिनट तक रुके. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक जुट गये. धौनी के आने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 7:23 AM

रांची/तमाड़ : भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी मंगलवार को तमाड़ स्थित दिवड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. शाम करीब चार बजे माही अपनी मनपसंद हमर से मंदिर आये और 10 मिनट तक रुके. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक जुट गये. धौनी के आने की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी नहीं थी. इस मंदिर पर धौनी की गहरी आस्था और वह यहां अक्सर आते रहते हैं.