धौनी से राहुल त्रिपाठी का है खास कनेक्शन, जानें पांच बड़ी बातें
नयी दिल्ली : आईपीएल के नये सनसनी पुणे टीम के तूफानी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का महेंद्र सिंह धौनी के साथ खास कनेक्शन है. पहला तो दोनों आईपीएल 10 में एक ही टीम की ओर से खेल रहे हैं. और दूसरा सबसे खास है कि दोनों झारखंड से ताल्लुक रखते हैं.... कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ […]
नयी दिल्ली : आईपीएल के नये सनसनी पुणे टीम के तूफानी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का महेंद्र सिंह धौनी के साथ खास कनेक्शन है. पहला तो दोनों आईपीएल 10 में एक ही टीम की ओर से खेल रहे हैं. और दूसरा सबसे खास है कि दोनों झारखंड से ताल्लुक रखते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गये कल के मैच में राहुल त्रिपाठी ने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट विषम परस्थितियों से उबरते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने में अपनी बड़ी भूमिका अदा की. त्रिपाठी ने कल के मैच में 52 गेंद में सात छक्कों और नौ चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली. त्रिपाठी ने जिस प्रकार से कल केकेआर के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे उससे वीरेंद्र सहवाग की याद लोगों को आने लगी थी.
और इसे भी पढ़ें…..‘दस लाख का खिलाड़ी करोड़ी पर भारी’, सोशल मीडिया पर छाये राहुल त्रिपाठी
बहरहाल आइये जानें राहुल त्रिपाठी से जुड़ी कुछ बातों को.
1. धौनी के शहर रांची में जन्में हैं राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी महेंद्र सिंह धौनी के शहर रांची में जन्में हैं. त्रिपाठी का जन्म 2 मार्च 1991 में रांची में हुआ था. सबसे बड़ी बात है कि राहुल ने रांची से ही क्रिकेट खेलना आरंभ किया था. धौनी ने भी अपनी क्रिकेट कैरियर की शुरुआत रांची से ही की थी और आज सफल कप्तान के साथ-साथ सफल खिलाड़ी भी हैं.
2. राहुल त्रिपाठी के पिता भी रहे हैं क्रिकेटर
अपनी धमाकेदार पारी के दम पर केकेआर को हराने वाले राहुल त्रिपाठी के पिता भारतीय सेना में हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि वो भी एक क्रिकेटर रहे हैं. हालांकि उन्होंने एक भी बड़े स्तर का मैच नहीं खेला है.
और इसे भी पढ़ें….IPL 10 : राहुल त्रिपाठी की धमाकेदार बल्लेबाजी, पुणे ने कोलकाता को चार विकेट से हराया
3. राहुल को पहली बार आईपीएल के लिए चुना गया
राहुल त्रिपाठी का क्रिकेट कैरियर कोई खास नहीं है. उन्हें आईपीएल में पहली बार चुना गया है. लेकिन उन्होंने अपने चुनाव को सही साबित करते हुए अब तक 9 मैचों में 39.11 के बेहतरीन औसत से दो अर्धशतक की मदद से 352 रन बना लिये हैं. कल के मैच में वो अपने पहले आईपीएल शतक से महज 7 रन पीछे रह गये.
4. दस लाख में पुणे ने राहुल को खरीदा
आईपीएल दस में जब पुणे की टीम ने राहुल त्रिपाठी को दस लाख में खरीदा तो उस समय सबसे पहले लोगों ने इस युवा खिलाड़ी का नाम जाना. क्योंकि उससे पहले त्रिपाठी को ऐसा बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन कल के मैच में उन्होंने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की लोग उनके दीवाने हो गये.
5. वीरेंद्र सहवाग के स्टाइल में बल्लेबाजी करते हैं राहुल त्रिपाठी
राहुल त्रिपाठी ने कल जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसे देखकर सोशल मीडिया में उनकी चौरफा तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया में त्रिपाठी की तूलना वीरेंद्र सहवाग से की जा रही है. एक क्रिकेट समर्थक ने अपने ट्विटर अकाउंट में लिखा, बीसीसीआई भारत के इस नये वीरेंद्र सहवाग पर नजर बनाए रखिए. वो गेंद को ऐसी ही मारते हैं जैसे महान वीरेंद्र सहवाग.
सहवाग ने भी त्रिपाठी को लेकर ट्वीट किया, त्रिपाठी ने बल्लेबाजी का अच्छा पाठ पढ़ाया. युवा भारतीय खिलाडियों को समझदारी और निडरता के साथ खेलते हुए अच्छा लग रहा है.
