जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ की सगाई, ट्विटर पर साझा की तसवीरें

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान जहीर खान अपने और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के बीच रिश्‍ते को नाम दे दिया है. दोनों ने सगाई कर ली है. सगाई की जानकारी खुद जहीर खान ने दी.... टीम इंडिया के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज रहे जहीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2017 9:46 AM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कप्‍तान जहीर खान अपने और बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के बीच रिश्‍ते को नाम दे दिया है. दोनों ने सगाई कर ली है. सगाई की जानकारी खुद जहीर खान ने दी.

टीम इंडिया के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज रहे जहीर खान ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपनी और सागरिका की सगाई वाली तसवीरें साझा की और अपने चाहने वालों को बताया कि दोनों ने सगाई कर ली. इसके बाद जहीर को बधाईयों को तांता लग गया है.

बताते चलें कि जहीर और सागरिका एक दुसरे को काफी दिनों से डेट कर रहे थे. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सार्वजनिक नहीं किया था. लेकिन इसके बावजूद कई बार दोनों को साथ में देखा गया. बहरहाल जहीर ने अपने ट्विटर अकाउंट में तसवीरों के साथ लिखा, कभी भी अपनी पत्नी की पसंद पर मत हंसो, तुम भी उसमें से एक हो. पूरी जिंदगी के जीवनसाथी, एनगेज्ड सागरिका घाटगे.’ इस ट्वीट के साथ जहीर ने अपनी मंगेतर के साथ अपना एक फोटो भी शेयर किया है. सागरिका ने भी क्रिकेटर के साथ सगाई की ख़बर को ट्वीटर पर साझा किया है. सागरिका ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से जहीर के साथ सगाई की खबर को लोगों के साथ साझा किया.

गौरतलब हो कि सागरिका ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्‍म ‘चक दे इंडिया’ में अभिनय किया था. इसके बाद ही सागरिका पॉपुलर हुई. इसके अलावा सागरिका नेशनल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. सागरिका भारत ने नेशनल लेवल की एथलिट रही हैं. ज्ञात हो जहीर और सागरिका को पिछली बार युवराज सिंह की शादी के मौके पर साथ में देखा गया था.

इसे भी पढ़ें,ज़हीर की सगाई पर कुंबले की ‘गुगली’

इससे पहले जहीर खान का नाम एक्ट्रेस ईशा शरवानी के साथ जुड़ा था. वे उनके साथ लंबे समय तक रिलेशनशिप में थे. खबर तो यह थी कि जहीर खान आईसीसी वर्ल्ड कप-2011 के बाद ईशा से शादी करने वाले हैं, लेकिन अचानक ही ब्रेकअप की खबर आ गई. करीब 8 साल तक चले इस रिश्ते के बारे में जहीर और ईशा ने कभी कोई बात नहीं की.