महेंद्र सिंह धौनी 250 टी-20 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बने

नयी दिल्ली : टीम इंडिया और आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स व राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 250 टी-20 मैच खेलनेवाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आइपीएल के मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.... टी-20 में धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2017 11:18 AM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया और आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स व राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी 250 टी-20 मैच खेलनेवाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं. रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आइपीएल के मैच में उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया.

टी-20 में धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2006 में जोहानसबर्ग में डेब्यू किया था. इन 250 मैचों में इस 35 वर्षीय क्रिकेटर ने 5068 रन बनाये हैं. सफलतम कप्तानों में से एक धौनी ने अपनी कप्तानी में 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये पहले टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था.

भारतीय टीम के अलावा धौनी ने आइपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के अलावा झारखंड व बिहार के लिए क्रिकेट खेला है. सुरेश रैना टी-20 में धौनी के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलनेवाले दूसरे भारतीय हैं. रैना ने 246 टी-20 मैच खेले हैं.