बेटी के पिता बने मोहम्मद कैफ, दूसरी बार पिता बनने पर सोशल मीडिया में बधाईयों का तांता

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्‍मद कैफ दूसरी बार पिता बन गये हैं. उनको बेटी हुई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तसवीर शेयर कर दी है. कैफ को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य मिला है. कैफ और उनकी पत्नी पूजा को एक पांच साल का बेटा भी है.... अपने शानदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 1:46 PM

नयी दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्‍मद कैफ दूसरी बार पिता बन गये हैं. उनको बेटी हुई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर तसवीर शेयर कर दी है. कैफ को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य मिला है. कैफ और उनकी पत्नी पूजा को एक पांच साल का बेटा भी है.

अपने शानदार फिल्डिंग के लिए क्रिकेट की दुनिया में पहचान बना चुके कैफ ने सोशल मीडिया में अपनी बेटी की तसवीर शेयर की और लिखा, ‘बच्ची और मां दोनों स्वस्थ्य हैं. कैफ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये. उन्‍होंने आगे लिखा, ‘क्या फीलिंग है! अपनी खुशियों को यूं थामना. आप सबकी बधाई और दुआओं के लिए शुक्रिया. एक और ट्वीट में कैफ ने लिखा, हमारे परिवार में नये सदस्य के आगमन की घोषणा करते हुए हमें गर्व हो रहा है. पूजा और मैं, एक सुंदर और स्वस्थ शिशु लड़की के साथ धन्य हुए.

तसवीर शेयर करने के साथ ही उन्‍हें सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया. सचिन तेंदुलकर,युवराज सिंह,अनिल कुंबले और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाडियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी. सचिन ने बधाई देते हुए लिखा, ‘पूजा और तुम्हें मोहम्मद कैफ बहुत बधाई, छोटी बच्ची को ढेर सारा प्यार.’ इसके बाद एक के बाद एक बधाईयों को तांता लग गया.
गौरतलब हो कि कैफ ने अभी तक क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा नहीं की है, लेकिन वो अब लंबे समय से टीम के साथ नहीं हैं. फिलहाल कैफ आईपीएल-10 में गुजरात लायंस के सहायक कोच हैं.