रांची टेस्ट देखने स्टेडियम पहुंचे ‘कैप्टन कूल’ धौनी

रांची : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच मैच में रोमांच तब बढ़ा जब मैच देखने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी स्टेडियम पहुंचे. धौनी के स्टेडियम पहुंचते ही लोग धौनी-धौनी का नारा लगाने लगे. धौनी ने भी अपने प्रशंसकों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2017 3:26 PM

रांची : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रा होने की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच मैच में रोमांच तब बढ़ा जब मैच देखने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी स्टेडियम पहुंचे. धौनी के स्टेडियम पहुंचते ही लोग धौनी-धौनी का नारा लगाने लगे.

धौनी ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और हाथ हिलाकर सबका स्वागत किया. अभी डेढ़ घंटे से ज्यादा का खेल शेष है लेकिन भारत आस्ट्रेलिया को आलआउट नहीं कर पाया. आस्ट्रेलिया ने भारत पर बढ़त बना ली है.
रांची में पहली बार टेस्ट मैच का आयोजन हो रहा है. लेकिन धौनी इस मैच को देखने अंतिम दिन पहुंचें, क्योंकि वे विजय हजारे ट्राफी खेल रहे थे. सेमीफाइनल में झारखंड की टीम हार गयी, जिसके बाद धौनी कल अपने घर वापस लौटे. आज वे मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version