महेंद्र सिंह धौनी ने भारतीय क्रिकेट में Experiments को बढ़ाया

कल इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच खेला. यह मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण था. विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार शतक, इतने बड़े स्कोर को चेज करके जीत दर्ज करना, जैसी बातें इस मैच की विशेषता थी. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के 350 रन के विशाल स्कोर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 1:22 PM

कल इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सीरीज का पहला एकदिवसीय मैच खेला. यह मैच कई मायनों में महत्वपूर्ण था. विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार शतक, इतने बड़े स्कोर को चेज करके जीत दर्ज करना, जैसी बातें इस मैच की विशेषता थी. इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के 350 रन के विशाल स्कोर का पीछा किया और शानदार जीत दर्ज की. नि:संदेह यह विराट युग की एक शानदार शुरुआत है. लेकिन इस जीत के पीछे एक तथ्य है जिससे इनकार नहीं किया जा सकता. भारतीय टीम में जीत का यह जज्बा विकसित किया है पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल महेंद्र धौनी ने.

युवा क्रिकेट्‌र्स को दिया मौका
महेंद्र सिंह धौनी वर्ष 2007 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने. कप्तान बनते ही उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया और कई नये प्रयोग किये. प्रयोगधर्मिता के कारण उनकी काफी आलोचना भी हुई, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और अपने फैसलों पर कायम रहे, जिसके कारण वे टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान बनें. आंकड़े तो यह बात साबित करते ही हैं, क्रिकेट के जानकार भी इससे अपनी सहमति रखते हैं. हाल ही में पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने धौनी को सबसे सफल कप्तान बताया. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा था सौरव नहीं धौनी हैं टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान.

धौनी का है शानदार रिकॉर्ड
धौनी ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट के कैरियर में कुल 199 मैच अपनी कप्तानी में खेले, जिनमें से 110 में उन्होंने टीम को जीत दिलायी, 74 मैच हारे, चार मैच टाई हुआ और 11 का रिजल्ट नहीं आया. वहीं टेस्ट मैच में धौनी ने 60 मैच खेले, 27 जीते, 18 हारे और 15 ड्रा रहा.

जूझने का जज्बा विकसित किया
भारतीय क्रिकेट में धौनी युग से पहले जूझने की क्षमता काफी कम थी, जिसे महेंद्र सिंह धौनी ने विकसित किया. कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी वे मैच को अपनी टीम के पक्ष में कई बार लेकर गये, जिसके कारण टीम इंडिया की आईसीसी रैंकिंग वनडे और टेस्ट दोनों में नंबर वन तक पहुंची.