भारतीय कप्तान के रूप में अंतिम मैच में धौनी चमके
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच की आज खुब चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी का यह बतौर कप्तान आखिरी मैच है. धौनी ने पिछले सप्ताह अचानक वनडे और टी-20 से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौका दिया था. आज का मैच भले ही अभ्यास मैच है लेकिन इसे […]
मुंबई : इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच की आज खुब चर्चा हो रही है. चर्चा इसलिए क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी का यह बतौर कप्तान आखिरी मैच है. धौनी ने पिछले सप्ताह अचानक वनडे और टी-20 से कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर सबको चौका दिया था. आज का मैच भले ही अभ्यास मैच है लेकिन इसे लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है. दर्शकों के उत्साह को धौनी ने व्यर्थ जाने नहीं दिया और उन्होंने बतौर कप्तान अपने आखिरी मैच में तूफानी पारी का नजारा पेश कर दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया.
धौनी ने आज कप्तानी पारी खेलते हुए महज 40 गेंद पर 8 चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाये और आखिर तक आउट नहीं हुए. इस दौरान धौनी का स्ट्राइक रेट 170 का रहा. युवराज सिंह ने कल ही इसके संकेत दे दिये थे कि अब लोगों को बेपरवाह धौनी की बल्लेबाजी देखने को मिलेगी और पूराने युवी भी नजर आएंगे.
