धौनी एक शानदार खिलाड़ी के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं : गौतम गंभीर

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने आज कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने धौनी के साथ उनके झगड़ों की खबर को गलत बताया और कहा, धौनी जितना एक शानदार खिलाड़ी हैं उससे कहीं अधिक एक अच्‍छे इंसान हैं.... गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया फेसबुक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2016 7:56 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के बायें हाथ के बल्‍लेबाज गौतम गंभीर ने आज कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी की जमकर तारीफ की है. उन्‍होंने धौनी के साथ उनके झगड़ों की खबर को गलत बताया और कहा, धौनी जितना एक शानदार खिलाड़ी हैं उससे कहीं अधिक एक अच्‍छे इंसान हैं.

गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपने लाइव चेट में अपने प्रशंसकों के साथ घंटों बात की. इस दौरान उन्‍होंने धौनी की तारीफ की और उनके साथ झगड़े की बात को खारिज किया.

गंभीर ने कहा, मेरे और धौनी के बीच कभी भी कोई झगड़ा नहीं हुआ, दोनों जब देश के लिए एक साथ खेलते हैं तो काफी गर्व महसूस होता है. जब हम साथ खेलते हैं दोनों का एक ही लक्ष्‍य होता है अपनी टीम को जीत दिलाना. गौरतलब हो कि मीडिया में आये दिन धौनी और गंभीर के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं.