कोहली ने धौनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

मोहाली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों काफी अच्‍छे फॉर्म में चल रहे हैं और साथ ही उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला में कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए 2-0 की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 4:03 PM

मोहाली : टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली इन दिनों काफी अच्‍छे फॉर्म में चल रहे हैं और साथ ही उनकी कप्‍तानी में भारतीय टीम भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्‍ट श्रृंखला में कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार दो जीत दर्ज करते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है.

इसके साथ ही कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने लगातार 16 मैचों में जीत दर्ज कर ली है. इससे पहले सुनिल गावस्‍कर की कप्‍तानी में भारत ने लगातार 17 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. गावस्‍कर के बाद कोहली भारत के दूसरे कप्‍तान बन गये हैं. अगर भारतीय टीम दो और जीत दर्ज कर लेती है तो कोहली भारत के पहले कप्‍तान होंगे जिनके नाम लगातार टेस्‍ट मैच जीतने का रिकॉर्ड बन जाएगा.

इस रिकॉर्ड के अलावा कोहली ने अपने साथी खिला‍ड़ी और वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के एक रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. कोहली ने अब तक 20 टेस्‍ट मैच में कप्‍तानी की है जिसमें उन्‍हें 12 में जीत और दो मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले धौनी ने भी अपने पहले 20 टेस्‍ट मैच में 12 मैच में जीत दर्ज की थी. इस मामले में कोहली ने धौनी की बराबरी कर ली है. ज्ञात हो धौनी भारत के सबसे सफल कप्‍तान हैं. धौनी की कप्‍तानी में भारत ने 60 टेस्‍ट मैच खेले जिसमें 27 में जीत और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.