जानें, मीडिया पर क्यों झल्लाये स्पिनर आर अश्विन
विशाखापटनम : राजकोट और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में पिचों को लेकर कई सवाल उठे और इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाडियों को अब भी जवाब देना पड़ रहा है. सबसे अधिक सवाल तो भारतीय स्पिनरों को लेकर किया जा रहा है.... आलोचकों का मानना है कि भारतीय स्पिनर अपने अनुकूल पिच रहने […]
विशाखापटनम : राजकोट और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में पिचों को लेकर कई सवाल उठे और इसको लेकर टीम इंडिया के खिलाडियों को अब भी जवाब देना पड़ रहा है. सबसे अधिक सवाल तो भारतीय स्पिनरों को लेकर किया जा रहा है.
आलोचकों का मानना है कि भारतीय स्पिनर अपने अनुकूल पिच रहने पर ही विकेट ले सकते हैं, नहीं तो विकेट के लिए उन्हें काफी तरसना पड़ता है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी भारतीय स्पिनर कुछ खास नहीं कर पाये थे और मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पिच को लेकर काफी नाराजगी जाहिर की थी और इसके बाद विशाखापटनम में स्पिनरों के अनुकूल पिच बनाया गया. इसका लाभ स्पिनरों को मिला और आर अश्विन ने पांच विकेट झटके.
इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 255 रन पर खत्म होने के बाद जब मीडिया ने पिच के बारे में आर अश्विन से सवाल किया तो वो मीडिया पर ही भड़क गये. अश्विन से जब पिच के आकलन के बारे में पूछा गया तो दुनिया के टॉप स्पिनर सवाल पर भड़क गये और कहा, मैं नहीं जानता कि हमारे उपर इस तरह के तंज क्यों कसे जाते हैं. इमानदारी के साथ कहूं तो यह एक ताने की तरह लगता है.
गौरतलब हो कि टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर और टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह भी कई बार आर अश्विन के प्रदर्शन पर सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने भले ही अश्विन का नाम नहीं लिया था, लेकिन कहा था कि अनुकूल पिच पर तो सभी सफल होते हैं. तारिफ तो तब है जब पिच आपके अनुकूल नहीं हो. इसपर अश्विन ने भी हरभजन सिंह पर जवाबी हमला किया था.
