जानें, आखिर क्यों विजाग टेस्ट में आयी लोगों को धौनी की याद
विशाखापट्टनम् : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज लोगों को महेंद्र सिंह धौनी की याद बहुत सताने लगी. आप ऐसा सोच रहे होंगे कि धौनी तो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, फिर लोगों को उनकी याद क्यों आयी. ... दरअसल मामला कुछ यूं है […]
विशाखापट्टनम् : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज लोगों को महेंद्र सिंह धौनी की याद बहुत सताने लगी. आप ऐसा सोच रहे होंगे कि धौनी तो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, फिर लोगों को उनकी याद क्यों आयी.
दरअसल मामला कुछ यूं है कि आज रिद्धिमान साहा ने हसीब हमीद को शानदार तरीके से रन आउट किया. उन्होंने बिलकुल वैसे ही हमीद को आउट किया, जिस तरह बैकफिल्प करके धौनी ने न्यूजीलैंड के रॉस टेलर को रनआउट किया था.
साहा का बैकफिल्प देखकर लोग धौनी की चर्चा करने लगे और धौनी ट्वीटर के ट्रेंड में भी आ गये. धौनी विश्व के शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. टेस्ट क्रिकेट से धौनी के संन्यास लेने के बाद रिद्धिमान साहा टेस्ट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं.
आइए देखें धौनी के कुछ शानदार रनआउट:-
