धौनी के लिए लक्‍की रहा है मोहाली, बल्‍ले से खूब बरसे हैं रन

मोहाली : टीम इंडिया के करिश्माई कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों खुब चर्चा में हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्‍म एमएस धौनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी इस साल सबसे अधिक कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उनकी अगुआई में टीम इंडिया वनडे श्रृंखला खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 8:59 PM

मोहाली : टीम इंडिया के करिश्माई कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों खुब चर्चा में हैं. उनके जीवन पर बनी फिल्‍म एमएस धौनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी इस साल सबसे अधिक कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ उनकी अगुआई में टीम इंडिया वनडे श्रृंखला खेल रही है. पहले मैच में तो उनकी अगुआई में भारत को जबदस्‍त जीत मिली, लेकिन दूसरे वनडे में बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण करारी हार का सामना करना पड़ा. अब मोहाली में सबकी नजरें टीम इंडिया पर टीकी हैं.

मोहाली में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. यहां भारत ने अब तक कुल 13 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 8 मैं जीत, जबकि 5 में करारी हार मिली है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तो भारत को चार में से चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इसके विपरित महेंद्र सिंह धौनी के लिए यह स्‍टेडियम खास रहा है. धौनी की कप्‍तानी में न केवल यहां भारत को शानदार जीत मिली है बल्कि यहां माही का बल्‍ला भी खूब चला है.

* मोहाली में टॉप स्‍कोरर रहे हैं धौनी
महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला मोहाली में खुब चला है. इस मैदान पर धौनी ने एक शतक भी जमाया है. 19 अक्‍तूबर 2013 को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये मुकाबले में धौनी ने नॉट आउट 139 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्‍होंने 12 चौके और 5 छक्‍के जमाये थे. हालांकि इसके बाद भी भारत को 4 विकेट से हार मिली थी. मोहाली में धौनी सबसे अधिक स्‍कोर करने के मामले में टॉप पर हैं. दूसरे नंबर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 134 रन के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.


* मोहाली में सबसे अधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर हैं धौनी

मोहाली में अब तक खेले गये मैचों में धौनी के बल्‍ले से कुल 276 रन बनें हैं और इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. टॉप पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के बल्‍ले से इस मैदान पर 4 अर्धशतक की मदद से 366 रन निकले हैं. तीसरे नंबर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने 1 अर्धशतक की मदद से कुल 197 रन बनाये हैं.

* धौनी की कप्‍तानी में चार में से तीन मैच में मिली जीत
धौनी की कप्‍तानी में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है. मोहाली में धौनी की कप्‍तानी में भारत ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में भारत को जीत मिली है और एक मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा.