विराट कोहली बने वालवोलाइन के ब्रांड एंबेसडर

नयी दिल्ली : इंजन आयल कंपनी वालवोलाइन क्यूमिंस इंडिया ने देश में अपनी प्रतिस्पर्धा की इच्छा को व्यक्त करने के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया है. इस जुडाव के अंतर्गत कोहली वालवोलाइन इंजन आयल्स एवं ल्यूब्रीकेंट्स रेंज का चेहरा होंगे. ... कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कालिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 3:41 PM

नयी दिल्ली : इंजन आयल कंपनी वालवोलाइन क्यूमिंस इंडिया ने देश में अपनी प्रतिस्पर्धा की इच्छा को व्यक्त करने के लिए भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को अपना ब्रांड दूत नियुक्त किया है. इस जुडाव के अंतर्गत कोहली वालवोलाइन इंजन आयल्स एवं ल्यूब्रीकेंट्स रेंज का चेहरा होंगे.

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संदीप कालिया ने कहा कि विराट उन्हीं मूल्यों के प्रतीक हैं जिस पर वालवोलाइन क्यूमिंस काम करती है जो उत्कृष्टता, उच्च प्रदर्शन और गुणवत्ता को दर्शाती है. कोहली ने इस जुड़ाव के बारे में कहा कि वे इस करार से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं.