पाक ने अंतिम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को 10 विकेट से रौंदा, देश को 70वें स्वतंत्रता दिवस का तोहफा दिया

लंदन : पाकिस्तान के 70वें स्वतंत्रता दिवस के दिन यासिर शाह ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाकर अपनी टीम और देश को जीत का तोहफा दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ओवल में रविवार को इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2016 11:21 PM

लंदन : पाकिस्तान के 70वें स्वतंत्रता दिवस के दिन यासिर शाह ने इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाकर अपनी टीम और देश को जीत का तोहफा दिया. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने ओवल में रविवार को इंग्लैंड को चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में 10 विकेट के बड़े अंतर से हराया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने चार मैचों की इस श्रृंखला को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया.

इंग्लैंड ने आज के दिन की खेल की शुरुआत चार विकेट पर 88 रन से की और उसकी पूरी टीम 253 रन बनाकर आउट हो गयी. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 81 रन बनाये. कप्तान एलिस्टर कुक समेत चार बल्लेबाज दहाई का आंकडा नहीं छू सके. बेयरस्टो ने पांचवें और छठे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की. हालांकि नियमित अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे और वह अपनी दूसरी पारी में केवल 39 रन की बढ़त हासिल कर सका.

पाकिस्तान को अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए केवल 40 रन बनाने थे, जो उसने समी असलम (12) और अजहर अली (30) की उपयोगी पारियों की मदद से हासिल कर लिये. अजहर ने मोइन अली की गेंद पर छक्का जड़कर अपनी टीम को जीत दिलायी. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीसरे मैच में मिली 141 रन की हार के बाद वापसी कर ली. इससे पहले मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाये थे, जिसके बाद यूनुस खान (218) और असद शफीक (109) की पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने 542 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मेहमान टीम ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 75 रन से हराया था और उस समय शाह ने दस विकेट झटके थे.