‘सुलतान’ के फैन हैं ‘रावलपिंडी एक्‍सप्रेस’, भारत आने पर घर जाकर करते हैं मुलाकात

मुंबई : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर को भारत से खासा प्‍यार है. भारत में उन्‍हें काफी प्‍यार भी मिलता है इसकी चर्चा उन्‍होंने कई बार किया है. इन दिनों अख्‍तर एक टीवी कार्यक्रम मजाक-मजाक में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शोएब के साथ-साथ इस कार्यक्रम में टीम इंडिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 3:57 PM

मुंबई : पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर को भारत से खासा प्‍यार है. भारत में उन्‍हें काफी प्‍यार भी मिलता है इसकी चर्चा उन्‍होंने कई बार किया है. इन दिनों अख्‍तर एक टीवी कार्यक्रम मजाक-मजाक में जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं. शोएब के साथ-साथ इस कार्यक्रम में टीम इंडिया में टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह भी हैं.

शोएब और भज्‍जी के बीच गहरी दोस्‍ती भी है. हालांकि शोएब अख्‍तर बॉलीवुड के भी खासे प्रशंसक हैं. शोएब सलमान खान के बड़े फैन हैं. उनकी फिल्‍मों को वो देखना पसंद करते हैं. शोएब ने सलमान के साथ अपनी दोस्‍ती के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि सलमान और उनकी गहरी दोस्‍ती है. वो जब भी भारत दौरे पर होते हैं सलमान के घर जरूर जाते हैं. घर में सलमान की माता जी और पिता के साथ काफी प्रेम मिलता है. सलमान खान और उनका परिवार काफी अच्‍छा है.

शोएब ने कहा, सलमान खान के माता-पिता अद्भूत हैं. सलमान खान और उनके भाई अपने माता-पिता का काफी सम्‍मान करते हैं. उनका ख्‍याल रखते हैं. शोएब के अनुसार सलमान से या उनके परिवार से मिलने के लिए कोई भी व्‍यक्ति आता है तो उनके घर में उसे काफी प्‍यार और इज्‍जत मिलती है.

* क्रिकेट मैदान पर दु‍श्‍मनी तो मैदान के बाहर गहरी दोस्‍ती रही है शोएब और भज्‍जी के बीच

शोएब अख्‍तर को भारतीय चैनलों में क्रिकेट विशेषज्ञ के रूप में आपने हमेशा देखा होगा. भारत में कोई भी मुकाबला को शोएब को न्‍यूज चैनल में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किया जाता रहा है. भारत आने में शोएब को भी काफी अच्‍छा लगता है.

हालांकि क्रिकेट खेलने के दौरान अख्‍तर को भारतीय क्रिकेटरों के साथ अपने उलझते हुए देखा होगा. खास कर हरभजन सिंह के साथ. लेकिन आपको पता नहीं होगा कि भज्‍जी और शोएब अख्‍तर मैदान के बाहर काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं. हालांकि भज्‍जी ने कुछ दिनों पहले अख्‍तर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. भज्‍जी ने खुलासा किया था कि एक मैच के दौरान शोएब ने युवराज सिंह और उनको होटल के कमरे में जमकर पिटाई की थी. हालांकि भज्‍जी के इस खुलासे पर शोएब को हंसी आयी थी और कहा था, ये सब मजाक में हुआ था. वो भज्‍जी और युवी को छोटे भाई की तरह मानते हैं और उन्‍हें मारने की तो वो सपने में भी नहीं सोच सकते.