कोहली ने दिग्‍गज हॉकी खिलाड़ी शाहिद को श्रद्धांजलि दी, शमी को बताया ”गन बॉलर”

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस किया और दिग्‍गज हॉकी खिलाड़ी मोहम्‍मद शाहिद के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया. कोहली ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिजेंड खिलाड़ी बताया.... वेस्ट इंडीज के साथ श्रृंखला शुरू होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 10:57 PM

नयी दिल्‍ली : भारतीय टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस किया और दिग्‍गज हॉकी खिलाड़ी मोहम्‍मद शाहिद के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया. कोहली ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिजेंड खिलाड़ी बताया.

वेस्ट इंडीज के साथ श्रृंखला शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान कोहली ने कहा कि उनके पास पर्याप्त विकल्प हैं. वेस्ट इंडीज का विकेट घरेलू मैदान से ज्यादा अलग नहीं. यह विकेट भी बैटिंग के लिहाज से अच्छा होगा. कोहली ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की तारिफ करते हुए मोहम्‍मद शमी को गन बॉलर बताया. कोहली ने कहा, शमी कंप्‍लीट पैकेज हैं और उनकी गेंदबाजी काफी अच्‍छी है.

कोहली ने अपनी बल्‍लेबाजी लाइनअप के बारे में कहा, टीम में सभी के लिए समान रूप से संभावना है. तीसरे नंबर पर केएल राहुल स्‍थापित हो चुके हैं. उन्‍होंने कहा, हमने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ एक रणनीति तैयार की है, लेकिन इस समय खुलासा नहीं किया जा सकता है. सभी ने अपनी-अपनी जिम्‍मेदारी समझ ली है, लेकिन जरूरत है श्रृंखला में आक्रामक शुरू की.