अभद्र भाषा के इस्तेमाल के लिये शेन वाटसन को लगी फटकार

रायपुर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के शेन वाटसन को ‘अभद्र भाषा के इस्तेमाल’ करने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लघंन के कारण आज फटकार सुनाई गयी. उन्होंने यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान ऐसा किया था.... आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘रायपुर में बीती शाम विवो आईपीएल मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 5:09 PM

रायपुर : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के शेन वाटसन को ‘अभद्र भाषा के इस्तेमाल’ करने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लघंन के कारण आज फटकार सुनाई गयी. उन्होंने यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान ऐसा किया था.

आईपीएल ने बयान में कहा, ‘‘रायपुर में बीती शाम विवो आईपीएल मैच के दौरान, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के शेन वाटसन को मैच रैफरी ने अभद्र भाषा या हावभाव के इस्तेमाल के लिये फटकार लगायी, जिसे करना मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक और अपमानजनक है. ‘
बेंगलूर की टीम ने दिल्ली पर छह विकेट की जीत से प्ले आफ में जगह बनायी, जिसमें विराट कोहली ने अपना शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन जारी रखते हुए 54 रन की पारी खेली. बयान के अनुसार, ‘‘वाटसन ने आईपीएल की खिलाडियों और टीम अधिकारियों के लिये आचार संहिता के लेवल एक अपराध (धारा 2.1.4) स्वीकार किया. इसमें मैच रैफरी का फैसला अंतिम और मान्य है. ‘