अजहरूद्दीन से अफेयर के सवाल पर संवाददाता पर भड़कीं ज्‍वाला गुट्टा

नयी दिल्‍ली : देश की युगल बैडमिंटन स्‍टार ज्‍वाला गुट्टा इन दिनों खेल से इतर फिर चर्चा में हैं. वो भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरूद्दीन को लेकर. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है क्‍योंकि दोनों के बीच रिश्‍ते की खबर पुरानी है. लेकिन इस बार ज्‍वाला गुट्टा अजहरूद्दीन के साथ अपने अफेयर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 5:21 PM

नयी दिल्‍ली : देश की युगल बैडमिंटन स्‍टार ज्‍वाला गुट्टा इन दिनों खेल से इतर फिर चर्चा में हैं. वो भी पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्‍मद अजहरूद्दीन को लेकर. हालांकि यह कोई नई बात नहीं है क्‍योंकि दोनों के बीच रिश्‍ते की खबर पुरानी है. लेकिन इस बार ज्‍वाला गुट्टा अजहरूद्दीन के साथ अपने अफेयर के सवाल पर भड़क गयीं और गुस्‍से में संवाददाता को खरी-खोटी सुना दी.

दरअसल ज्‍वाला गुट्टा सुरत के एक स्‍कूल में स्‍पोर्ट्स कॉम्‍प्‍लेक्‍स के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने गयीं हुई थीं. इसी दौरान मीडिया वालों ने उनसे उनके और पूर्व भारतीय कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरूद्दीन के साथ अफेयर के बारे में पूछा. इस सवाल पर ज्‍वाला गुट्टा भड़क गयीं.
उन्‍होंने कहा, यह अफवाह हैं. आपलोग ऐसे सवाल बार-बार क्‍यों पूछते हैं. मैं कई बार इस सवाल का जवाब दे चुकी हूं, लेकिन यह सवाल मेरा पीछा नहीं छोड़ रहा है. 2010 में देश के लिए राष्‍ट्रमंडल खेलों में स्‍वर्ण पदक दिलाने वाली ज्‍वाला ने कार्यक्रम से इतर बच्‍चों के साथ खुब मस्‍ती की और बैडमिंटन में भी हाथ आजमाये.