आईपीएल : महाराष्ट्र से मैच हस्तातंरण के मुद्दे को लेकर SC पहुंचा MCA

नयी दिल्ली : आईपीएल के मैच को महाराष्ट्र से बाहर कराने के बंबई हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. एमसीए के वकील कपिल सिब्बल ने आज कोर्ट में कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से पूरी सहानुभूति है और हम उनके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मैच को महाराष्ट्र से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 1:27 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल के मैच को महाराष्ट्र से बाहर कराने के बंबई हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. एमसीए के वकील कपिल सिब्बल ने आज कोर्ट में कहा कि उन्हें महाराष्ट्र के लोगों से पूरी सहानुभूति है और हम उनके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन मैच को महाराष्ट्र से बाहर करवाना उनकी समस्या का समाधान नहीं है. इस मामले की अगली सुनवाई 25 अप्रैल को होगी.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में व्याप्त सूखे की स्थिति के मद्देनजर बंबई हाईकोर्ट ने यह फैसला सुनाया है कि आईपीएल के 13 मैच महाराष्ट्र से बाहर करवाये जायें. हालांकि बाद में एमसीए के आग्रह पर एक मई को पुणे में आयोजित मैच को कोर्ट ने वहां कराने की इजाजत दे दी थी. चूंकि क्रिकेट पिच के रखरखाव के लिए काफी पानी की जरूरत होती है, इसलिए आईपीएल मैच के आयोजन पर सवाल खड़े किये गये हैं. हालांकि एमसीए और बीसीसीआई का कहना है कि वे पिच के लिए सीवर वाटर का इस्तेमाल कर रहे थे. इस मुद्दे को लेकर काफी विवाद भी हुआ है.