आस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह : कोहली

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान विराट कोहली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ हमारा मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह है और हम सब इस बात से वाकिफ हैं. आस्ट्रेलिया काफी मजबूत टीम है, उनके साथ मुकाबला कड़ा होगा. वे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2016 4:16 PM

मोहाली : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान विराट कोहली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आस्ट्रेलिया के साथ हमारा मुकाबला क्वार्टर फाइनल की तरह है और हम सब इस बात से वाकिफ हैं. आस्ट्रेलिया काफी मजबूत टीम है, उनके साथ मुकाबला कड़ा होगा. वे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और हम भी उनसे मुकाबले के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा कि जब आप विश्वकप का फाइनल और सेमीफाइनल खेलते हैं, तो आपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप बेहतर क्रिेकेट खेल सकते हैं. कोहली ने कहा कि मैदान पर क्रिकेट खेलना मेरे लिए अवसर की तरह है मेरे लिए यह कोई दबाव नहीं है.महेंद्र सिंह धौनी के बारे में बोलते हुए कोहली ने कहा कि वे एक शांतचित्त के रचनात्मक व्यक्ति हैं. यह उनकी सबसे बड़ी विशेषता है.