आस्ट्रेलिया के टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान बने स्टीव स्मिथ

सिडनी : आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने आरोन फिंच को हटाकर स्टीव स्मिथ को अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान चुना है जबकि पीटर नेविल उपकप्तान होंगे. फिंच अक्तूबर 2014 से टी20 कप्तान है लेकिन स्मिथ टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तानी कर रहे हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 12:45 PM

सिडनी : आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने आरोन फिंच को हटाकर स्टीव स्मिथ को अगले महीने भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए कप्तान चुना है जबकि पीटर नेविल उपकप्तान होंगे. फिंच अक्तूबर 2014 से टी20 कप्तान है लेकिन स्मिथ टेस्ट और वनडे दोनों में कप्तानी कर रहे हैं. राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने कहा कि अब उनको टी20 में भी कप्तानी सौंपने का समय आ गया है.

उन्होंने कहा ,‘‘ आरोन फिंच ने उम्दा कप्तानी की है और वह टीम के सम्मानित खिलाडियों में रहेंगे लेकिन अब स्टीव को तीनों प्रारुपों में कमान सौंपने का समय आ गया है.” टीम : स्टीव स्मिथ ( कप्तान ), उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, शेन वाटसन, ग्लेन मैक्सवेल, मिश मार्श, जेम्स फाकनेर, जान हेस्टिंग्स, पीटर नेविल, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, आरोन फिंच, नाथन कूल्टर नाइल, एस्टोन एगर, एंड्रयू टाये.