क्या भारत दूसरी बार जीत पायेगा टी-20 विश्वकप का खिताब?

पिछले वर्ष आईसीसी वर्ल्डकप में भारत सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हारकर विश्वकप से बाहर हो गया था. भारत की इस हार की बहुत निंदा हुई थी. वर्ल्डकप से पहले भारत आस्ट्रेलिया के दौरे पर था, जहां उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था और भारत टेस्ट मैच की श्रृंखला भी 0-2 से गंवा चुका था. महेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2016 12:26 PM

पिछले वर्ष आईसीसी वर्ल्डकप में भारत सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया से हारकर विश्वकप से बाहर हो गया था. भारत की इस हार की बहुत निंदा हुई थी. वर्ल्डकप से पहले भारत आस्ट्रेलिया के दौरे पर था, जहां उसका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था और भारत टेस्ट मैच की श्रृंखला भी 0-2 से गंवा चुका था. महेंद्र सिंह धौनी ने इसी सीरीज के मध्य में संन्यास की घोषणा भी कर दी थी.

अब जबकि आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप होने वाला है, भारत आस्ट्रेलिया के दौरे से लौटा है, जहां एकदिवसीय श्रृंखला 4-1 से गंवाने के बाद उसने टी-20 सीरीज में जबरदस्त वापसी की और आस्ट्रेलिया को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया. भारत ने 140 साल बाद आस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर क्लीन स्विप करने का रिकार्ड बना दिया है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारत टी-20 विश्वकप का दावेदार है?
भारत है प्रबल दावेदार
भारत के इस दोनों आस्ट्रेलिया दौरे के बाद जो बात समान है, वह है सीरीज के बाद विश्वकप का खेला जाना. पिछले सीरीज में भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, इसलिए वह मैच हार गया. लेकिन इस बार भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को मात दी है. उसके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में क्रिकेट के विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि भारत टी-20 विश्वकप का दावेदार है. आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वाटसन ने इस बात को खुले तौर पर स्वीकार भी किया है कि भारत टी-20 विश्वकप का प्रबल दावेदार है.
क्या धौनी का दम इस विश्वकप में भी दिखेगा
वर्ष 2007 में भारत ने टी-20 विश्वकप जीता था, उस वक्त महेंद्र सिंह धौनी नये थे और उन्होंने कप जीतने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दी थी. अब जबकि धौनी विश्व के श्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किये जाते हैं, यह सवाल लाजिमी है कि क्या वे अपने देश को दुबारा विश्व चैंपियन बनने का गौरव दिला सकते हैं. हालांकि 50 ओवर के फॉरमेट में वे इससे चूक गये थे.
जीत के जज्बे से ओत-प्रोत दिख रही है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम में अभी ऊर्जा का स्तर काफी उच्च दिख रहा है. कई युवा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्‌या आदि टीम का हिस्सा हैं. यह गेंदबाज लय में भी नजर आ रहे हैं, वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली भी फॉर्म में हैं. ऐसे में मैच जीतने की संभावना काफी प्रबल हो गयी है.