धौनी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, आपराधिक कार्रवाई पर रोक लगायी

नयी दिल्ली : भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. सुप्रीम कोर्ट से आज उनके लिए राहत भरी खबर आयी है. एक विज्ञापन में खुद को भगवान विष्णु के रूप में कथित रूप से पेश करने के मामले में एम एस धौनी के खिलाफ आपराधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 11:56 AM

नयी दिल्ली : भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. सुप्रीम कोर्ट से आज उनके लिए राहत भरी खबर आयी है. एक विज्ञापन में खुद को भगवान विष्णु के रूप में कथित रूप से पेश करने के मामले में एम एस धौनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर उच्चतम न्यायालय ने रोक लगा दी है.

उच्चतम न्यायालय ने आंध्रप्रदेश पुलिस से धौनी की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें मामले को अनंतपुर से बंगलूरु स्थानांतरित करने की मांग भी की गयी है.
ज्ञात हो कि वर्ष 2013 में एक विज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें महेंद्र सिंह धौनी को भगवान विष्णु के रूप में चित्रित किया गया था और वे अपने हाथों में कई तरह के उत्पाद पकड़े हुए थे.