धौनी ने गेंदबाजों को फटकारा, कहा इस गेंदबाजी में 300 रन पर्याप्त नहीं

ब्रिसबेन : अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाखुश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि इस तरह की गेंदबाजी के रहते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 रन का स्कोर पर्याप्त नहीं है. धौनी ने दूसरे वनडे में सात विकेट से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ लगता है कि हमें बल्लेबाजों पर दबाव बनाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 15, 2016 5:46 PM

ब्रिसबेन : अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से नाखुश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि इस तरह की गेंदबाजी के रहते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 300 रन का स्कोर पर्याप्त नहीं है.

धौनी ने दूसरे वनडे में सात विकेट से मिली हार के बाद कहा ,‘‘ लगता है कि हमें बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिये और रन बनाने होंगे. लगातार दो मैचों में 300 रन बनाना अच्छी बात है लेकिन अगर हमारे गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें तो हमें 330 से अधिक रन बनाने होंगे.’
भारत के आठ विकेट पर 308 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारतीयों ने 12 वाइड गेंदें फेंकी. धौनी ने कहा ,‘‘ अधिकांश वाइड गेंदें स्विंग के कारण नहीं थी. गेंद पुरानी होने के बाद भी वाइड गेंदें डाली जा रही थी. जब हमें दबाव बनाना चाहिये था, तब हमने वाइड गेंदें डाली. स्पिनरों ने फिर भी बेहतर प्रदर्शन किया.’
यह पूछने पर कि लगातार दो हार के बाद टीम का मनोबल कैसे बढ़ायेंगे, धौनी ने कहा ,‘‘ मनोबल उंचा है. हमें कुछ शाट और खेलने होंगे. यदि कई विकेट गंवायें तो हमारा नुकसान होगा. हमें दबाव लिये बिना खेलना होगा लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए 330 या अधिक का स्कोर खडा करना जरुरी है.’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय पारी के आखिर में वापसी करने के लिये अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. भारत को 308 रन पर रोकना अच्छा रहा जबकि वे 350 की तरफ बढते दिख रहे थे. हमने पारी का आगाज भी उम्दा किया.
मार्श और फिंच ने दबाव में आये बिना खेला और आखिर में हमें खुलकर खेलने का मौका मिला.’ मैन आफ द मैच रोहित शर्मा ने मैच के नतीजे पर निराशा जताई. उन्होंने कहा ,‘‘ हारना हमेशा निराशाजनक होता है. आखिर में आपका स्कोर नहीं बल्कि नतीजा मायने रखता है.’ ऑस्ट्रेलिया में हालात के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे यहां खेलना पसंद है. विकेट अच्छे हैं और शाटस खेलने में मजा आता है. मैं अपने फार्म से खुश हूं लेकिन जीत नहीं मिलने का दुख है.’

Next Article

Exit mobile version