धौनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम (वनडे) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है. महेंद्र सिंह धौनी फिलहाल अॅास्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गये हुए हैं. इस केस की सुनवाई 25 फरवरी 2015 तक के लिए टाल दी गयी है.... गौरतलब है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 2:51 PM

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम (वनडे) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है. महेंद्र सिंह धौनी फिलहाल अॅास्ट्रेलिया दौरे पर टीम के साथ गये हुए हैं. इस केस की सुनवाई 25 फरवरी 2015 तक के लिए टाल दी गयी है.

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में एक पत्रिका के कवर पेज पर महेंद्र सिंह धौनी की एक तसवीर छपी थी, जिसमें उन्हें भगवान विष्णु के अवतार में दिखाया गया था. साथ ही उनकी तसवीर में उन तमाम प्रोडक्ट को भी दर्शाया गया था, जिनका विज्ञापन महेंद्र सिंह धौनी करते हैं.

उनके हाथों में कई उत्पादों के साथ-साथ जूते को भी दर्शाया गया था. इस विज्ञापन के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी थी. याचिका की सुनवाई करते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने यह फैसला सुनाया था कि चूंकि महेंद्र सिंह धौनी एक सेलिब्रेटी हैं, इसलिए उन्हें लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस तरह के विज्ञापन नहीं करने चाहिए. कोर्ट ने कहा था कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाकर आपराधिक काम किया है.

गत वर्ष के सितंबर महीने में धौनी कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गये थे, जहां से उन्हें राहत मिल गयी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उनपर आपराधिक मामला नहीं बनता है.