अभ्यास के लिए पहुंचे अश्विन, खेल सकते हैं पहला मैच
मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व फिट होने को बेताब भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यहां ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में संक्षिप्त व्यायाम किया. अश्विन अचानक स्टेडियम में पहुंचे जहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच दो-दिवसीय अभ्यास मैच चल रहा है.... […]
मुंबई : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच से पूर्व फिट होने को बेताब भारतीय टीम के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आज यहां ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में संक्षिप्त व्यायाम किया. अश्विन अचानक स्टेडियम में पहुंचे जहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश और मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम के बीच दो-दिवसीय अभ्यास मैच चल रहा है.
लंच से पहले के सत्र में जब दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय सीमा रेखा से बाहर क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के क्लबहाउस के निकट भारतीय फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की मदद से अश्विन को थोड़ी देर के लिए दौड़ते, झुकते और गेंद फेंकते हुए देखा गया.
फरहार्ट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ यहां मौजूद हैं और स्टेडियम के एक छोर पर सीमा रेखा से बाहर अश्विन के साथ उनका सत्र आधे घंटे से अधिक नहीं चला. इसके बाद भारत के शीर्ष स्पिनर स्टेडियम के बाहर चले गये. वह भारतीय टेस्ट टीम से मोहाली में जुड़ेंगे जहां पांच नवंबर से चार मैचों की श्रृंखला का पहला मैच खेला जाना है.
अश्विन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले ही मैच में अपनी गेंद पर क्षेत्ररक्षण करते समय चोट लग गयी थी और उसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल सके थे. भारत ने यह श्रृंखला 2-3 से गंवा दिया. चयनकर्ताओं ने उनको पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया था और उन्होंने अपने गृह शहर चेन्नई में दो दिन पहले कहा कि वह जल्द ही पूरी तरह से फिट हो जायेंगे.
