भारतीय स्पिनरों के आगे धराशायी हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम : रसेल डोमिंगो
चेन्नई : दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि यहां चौथे एकदिवसीय में भारत की जीत में कुछ अहम साझेदारियों और स्पिनरों के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही. डोमिंगो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह शानदार साझेदारी (विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच) थी और विराट ने बेहतरीन […]
चेन्नई : दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि यहां चौथे एकदिवसीय में भारत की जीत में कुछ अहम साझेदारियों और स्पिनरों के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही. डोमिंगो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह शानदार साझेदारी (विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच) थी और विराट ने बेहतरीन पारी खेली. कोहली की पहले रहाणे और फिर (सुरेश) रैना के साथ साझेदारी ने हमारी हार की नींव रखी. हमारे लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई और जब भी हमने साझेदारी बनाने की कोशिश की विकेट गंवा दिया. भारत को श्रेय जाता है.’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय स्पिनरों ने इसके बाद हमें मैच में बने नहीं रहने दिया. जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो विकेट का काफी उपयोग हो चुका था और यही कारण है कि भारत को हराना मुश्किल था. उनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उन्हें पता है कि अपने हालात में कैसे गेंदबाजी करनी है. भारत ने हमारे से बेहतर क्रिकेट खेला. यही निष्कर्ष है.’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 299 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम नौ विकेट पर 264 रन की बना सकी जिससे मेजबान टीम ने 35 रन की जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की.
