भारतीय स्पिनरों के आगे धराशायी हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम : रसेल डोमिंगो

चेन्नई : दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि यहां चौथे एकदिवसीय में भारत की जीत में कुछ अहम साझेदारियों और स्पिनरों के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही. डोमिंगो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह शानदार साझेदारी (विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच) थी और विराट ने बेहतरीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 3:17 PM

चेन्नई : दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा है कि यहां चौथे एकदिवसीय में भारत की जीत में कुछ अहम साझेदारियों और स्पिनरों के प्रदर्शन की अहम भूमिका रही. डोमिंगो ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह शानदार साझेदारी (विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के बीच) थी और विराट ने बेहतरीन पारी खेली. कोहली की पहले रहाणे और फिर (सुरेश) रैना के साथ साझेदारी ने हमारी हार की नींव रखी. हमारे लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई और जब भी हमने साझेदारी बनाने की कोशिश की विकेट गंवा दिया. भारत को श्रेय जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय स्पिनरों ने इसके बाद हमें मैच में बने नहीं रहने दिया. जब वे गेंदबाजी कर रहे थे तो विकेट का काफी उपयोग हो चुका था और यही कारण है कि भारत को हराना मुश्किल था. उनके पास विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उन्हें पता है कि अपने हालात में कैसे गेंदबाजी करनी है. भारत ने हमारे से बेहतर क्रिकेट खेला. यही निष्कर्ष है.’ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 299 रन बनाये जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम नौ विकेट पर 264 रन की बना सकी जिससे मेजबान टीम ने 35 रन की जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर की.

यह पूछने पर कि क्या स्पिन का सामना करना चिंता की बात है, डोमिंगो ने कहा, ‘‘हमें सोचा था कि यह काफी पहले देखने को मिलेगा। खुश है कि यह अब देखने को मिला। इस मैदान पर गेंद के स्पिन लेने का इतिहास रहा है. यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए आसान मैदान नहीं है. यह चिंता की बात नहीं हैं, उनकी गेंदबाजी अच्छी है और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की.’ डोमिंगो ने कहा कि उन्हें बाकी श्रृंखला में भी उसी तरह के विकेट की उम्मीद है जैसा यहां देखने को मिला.
उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसे खिलाड़ियों के रूप में खुद पर गर्व करते हैं जो स्पिन को अच्छी तरह खेल सकते हैं. हमने कई जगहों पर स्पिनर के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. हम इसी के जैसे विकेटों की उम्मीद कर रहे हैं और हम सर्वश्रेष्ठ टीमों को उनके हालात में हराना चाहते हैं. यह हमारे लिए मौका है. यह मुश्किल होगा लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.’ डोमिंगो ने कहा कि वे मुंबई में अंतिम एकदिवसीय मैच को लेकर उत्सुक हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा मैच होगा. अगर कोई हमें कहता कि ट्वेंटी20 श्रृंखला जीतने के बाद वनडे श्रृंखला 2-2 से बराबर होगी तो हम इसे स्वीकार कर लेते. हमने शानदार प्रयास किया. सिर्फ 30 के आसपास रन से हारना और इस विकेट पर 265 रन बनाना अच्छा प्रदर्शन है. हम मुंबई में खेलने को लेकर उत्सुक हैं.’ कोच ने साथ ही कहा कि वह हाशिम अमला के खराब फार्म से चिंतित नहीं हैं. डोमिंगो ने यह भी स्वीकार किया कि कल के मैच में तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल की कमी खली जो चोटिल थे.