गैरी कर्स्‍टन ने की धौनी की तारीफ, कहा, नहीं दिखता है उनका विकल्प

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कोच और 2011 विश्व कप विजयी टीम के हिस्‍सा रहे गैरी कर्स्‍टन मौजूदा वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के बचाव में उतर गये हैं. कर्स्‍टन ने कहा धौनी पर जिस तरह से लोग हमलावर हो रहे हैं यह उचित नहीं है. धौनी के एक ऐसे कप्‍तान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 5:33 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व कोच और 2011 विश्व कप विजयी टीम के हिस्‍सा रहे गैरी कर्स्‍टन मौजूदा वनडे टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के बचाव में उतर गये हैं. कर्स्‍टन ने कहा धौनी पर जिस तरह से लोग हमलावर हो रहे हैं यह उचित नहीं है. धौनी के एक ऐसे कप्‍तान और खिलाड़ी हैं जिनका फिलहाल टीम इंडिया में कोई विकल्‍प नहीं है.

एक अंग्रेजी अखबार को दिये गये साक्षात्‍कार में कर्स्‍टन ने कहा, मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि लोग धौनी की आलोचन क्‍यों कर रहे हैं. मुझे यह सुनकर आश्‍चर्य हो रहा है कि लोग धौनी को क्रिकेट छोड़ने के लिए कैसे कहा जा सकता रहा है.

उन्‍होंने कहा, धौनी भारत ही नहीं दुनिया के महान क्रिकेटरों में से एक हैं. कोच के रूप में धौनी के साथ मैंने काम किया है. मैं हमेशा से कहते आया हूं कि धौनी एक महान खिलाड़ी हैं. आज भी विरोधी टीम में धौनी की बल्‍लेबाजी का खौफ है. इंदौर में धौनी ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
कर्स्‍टन ने मीडिया को भी धौनी की आलोचना करने पर लताड़ा. उन्‍होंने कहा, मीडिया इस तरह के अच्‍छे खिलाड़ी को क्‍यों बदनाम करता है. क्‍या मीडिया सचिन के साथ भी ऐसा कर सकता है. मीडिया जिस तरह से धौनी के खिलाफ काम कर रही है यह गलत है.