कानुपर में हारी टीम इंडिया पर रिकार्डों की हुई बरसात

कानपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कानुपर के ग्रीन पार्क में कल पांच मैचों का पहला वनडे मैच खेला गया. मेहमान टीम ने टीम इंडिया को जोर का झटका देते हुए मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया भले ही मैच हार गयी लेकिन इस मैदान पर रिकार्डों की बरसात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 4:07 PM

कानपुर : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कानुपर के ग्रीन पार्क में कल पांच मैचों का पहला वनडे मैच खेला गया. मेहमान टीम ने टीम इंडिया को जोर का झटका देते हुए मैच 5 रन से अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया भले ही मैच हार गयी लेकिन इस मैदान पर रिकार्डों की बरसात हो गयी.

आइये जानते हैं कि इस मैदान पर कितने रिकार्ड टूटे

1. ग्रीन पार्क मैदान पर सबसे अधिक टीम स्‍कोर का रिकार्ड टूटा

कानुपर में कल खेले गये मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सबसे अधिक स्‍कोर का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 303 रन का स्‍कोर खड़ा किया और भारत के सबसे अधिक स्‍कोर का रिकार्ड तोड़ा. इस मैदान पर भारत ने सबसे अधिक स्‍कोर बनाने का रिकार्ड बनाया था. पाकिस्‍तान के खिलाफ 2007 में भारतीय टीम ने 298 रनों का स्‍कोर किया था, जो की अब तक सबसे बड़ा स्‍कोर इस मैदान पर था.

2. रोहित ने पाकिस्‍तानी खिलाड़ी सलमान बट का रिकार्ड तोड़ा

कल के मैच में तूफानी पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने 150 रनों की विशाल पारी खेली और पाकिस्‍तानी खिलाड़ी सलमान बट का रिकार्ड तोड़ा. रोहित शर्मा इस मैदान पर सबसे अधिक व्‍यक्तिगत स्‍कोर करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. इससे पहले सलमान बट का स्‍कोर (129 रन) इस मैदान पर सबसे अधिक था.

3. आर अश्विन ने कुंबले की बराबरी की

भले ही आर अश्विन कल के मैच में चोट के कारण पूरी पारी नहीं खेल पाये, लेकिन अश्विन ने पूर्व कप्‍तान और भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकार्ड तोड़ दिया. अश्विन ने कल अपने वनडे कैरियर का 100वां मैच खेला और 140 विकेट पूरे किये. इससे पहले कुंबले ने भी कैरियर के 100वें मैच में अपना 140वां विकेट पूरा किया था.

4. डिविलियर्स ने भी बनाया रिकार्ड

दक्षिण अफ्रीकी कप्‍तान एबी डिविलियर्स ने भारत में खेलते हुए अपना चौथा शतक पूरा किया. डिविलियर्स ने भारतीय मैदान पर अपने 6ठे पारियों में चौथा शतक बनाया.