डालमिया के निधन से ट्विटर पर शोक की लहर

कोलकाता : बीसीसीआई अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया के अचानक निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में है. उनके निधन की खबर सुनने के तुरंत बाद कोलकाता की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक व्‍यक्‍त किया. ममता ने उन्‍हें महान खेल प्रशासक बताया और बंगाल के सच्‍चे प्रेमी बताया.... राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डालमिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2015 9:48 PM

कोलकाता : बीसीसीआई अध्‍यक्ष जगमोहन डालमिया के अचानक निधन की खबर से पूरा क्रिकेट जगत शोक में है. उनके निधन की खबर सुनने के तुरंत बाद कोलकाता की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर शोक व्‍यक्‍त किया. ममता ने उन्‍हें महान खेल प्रशासक बताया और बंगाल के सच्‍चे प्रेमी बताया.

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डालमिया के निधन पर गहरा संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट किया. ट्विटर पर उन्‍होंने लिखा श्री जगमोहन डालमिया के निधन पर हार्दिक संवेदना.

वहीं भाजपा नेता और बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने डालमिया के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट किया. उन्‍होंने कहा, देश ने एक महान क्रिकेट प्रशासक को खो दिया. यह मेरे लिए और क्रिकेट के लिए बड़ी क्षति है. मैं उन्‍हें पिछले 15 सालों से जानता था. वह हम सबों के लिए सच्‍चे खेल संरक्षक‍ थे.

टीम इंडिया के खब्‍बू बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने डालमिया के निधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट किया. डालमिया के निधन की खबर भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा सदमा है. उन्‍होंने हमेशा हमें सही रास्‍ता दिखाया.

भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर डालमिया के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया. उन्‍होंने लिखा, श्री डालमिया ने क्रिकेट के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया. भगवान उसकी आत्मा को शांति दे.

सचिन ने डालमिया के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया. सचिन ने अपने ट्वीट में लिखा, मैं जगमोहन डालमिया और उनके पूरे परिवारवालों के प्रति हार्दिक संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं. मैं डालमिया से जून में मिला था. वह हमेशा खेल के प्रोत्‍साहन और समर्थन के लिए याद किये जाएंगे. डा‍लमिया ने हमेशा खिलाडियों का उत्‍साह बढ़ाया.