महेंद्र सिंह धौनी ने पारा जंपिंग की दूसरी छलांग लगायी

आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज आगरा में पारा जंपिंग की दूसरी छलांग लगायी. कल महेंद्र सिंह धौनी ने 1,250 फुट की ऊंचाई से सेना के परिवहन विमान एएन-32 से पैराशूट की मदद से छलांग लगायी और भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट के साथ अपने प्रशिक्षण के हिस्से के तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2015 3:39 PM

आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज आगरा में पारा जंपिंग की दूसरी छलांग लगायी. कल महेंद्र सिंह धौनी ने 1,250 फुट की ऊंचाई से सेना के परिवहन विमान एएन-32 से पैराशूट की मदद से छलांग लगायी और भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट के साथ अपने प्रशिक्षण के हिस्से के तौर पर अपनी छलांग सफलतापूर्वक पूरी की.

रक्षा सूत्रों ने बताया कि धौनी छह अगस्त से पैराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने पैराशूट की मदद से छलांग लगायी और आगरा के पास मालपुरा ड्रॉपिंग जोन पर उतरे.उन्हें दक्ष पैराजंपर बनने के लिए दस हजार फुट की ऊंचाई से चार बार और छलांग लगानी होगी. उनमें से एक बार रात में भी छलांग लगानी होगी.
विश्व कप विजेता टीम के कप्तान दो सप्ताह का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.धौनी और ओलंपिक शूटिंग चैंपियन अभिनव बिंद्रा को सितंबर 2011 में ले. कर्नल का मानद पद दिया गया था.सचिन तेंदुलकर भी भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन हैं.