आखिर विराट कोहली ने क्‍यों की महेंद्र सिंह धौनी की आलोचना ?

बांग्लादेश के साथ खेली गयी तीन मैचों की श्रृंखला भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से गंवा दी है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम बांग्लादेश से सीरीज हारी है. यही कारण है कि दो मैच हारने के बाद जब कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर सवाल उठाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 8:49 AM

बांग्लादेश के साथ खेली गयी तीन मैचों की श्रृंखला भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से गंवा दी है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि टीम बांग्लादेश से सीरीज हारी है. यही कारण है कि दो मैच हारने के बाद जब कप्तान महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर सवाल उठाये गये और संवाददाता सम्मेलन में उनसे यह पूछा गया कि क्या वे कप्तानी छोड़ना पसंद करेंगे, तो उन्होंने यह साफ कर दिया कि अगर उनके कप्तानी छोड़ने से टीम अच्छा प्रदर्शन करने लगेगी तो वह जरूरत कप्तानी छोड़कर एक आम खिलाड़ी की तरह खेलना पसंद करेंगे. यह तो बात हुई धौनी की, लेकिन तीसरे मैच के पहले टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने भी एक बयान दिया है. उन्होंने धौनी का नाम लिये बिना कहा कि जिस तरह के फैसले ग्राउंड पर लिये जा रहे हैं, उससे खिलाड़ी दबाव में हैं और खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं. कोहली का यह बयान कई सवाल खड़े करता है. आखिर क्यों विराट कोहली ने ऐसा बयान दिया है?

क्या ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब हो गया है
गौरतलब है कि बांग्लादेश से दो वन डे हारने के बाद जब महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी पर सवाल उठे तो उनके पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य ने यह बयान दिया था कि ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है, जिसके कारण धौनी परेशान हैं और कप्तानी छोड़ने की बात कर रहे हैं.उन्होंने यह कहा था कि टीम बंट गयी है.

क्या वन डे की कप्तानी भी चाहते हैं विराट कोहली
विराट कोहली ने जिस तरह का बयान दिया है, उससे यह शंका उत्पन्न होती है कि क्या विराट कोहली वन डे की कप्तानी भी चाहते हैं. जिस महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में उन्होंने कई मैच खेले हैं अब उसी कप्तान के अंदर खेलना उन्हें नागवार लग रहा है.

पूर्व क्रिकेटर हैं धौनी के साथ
धौनी ने जब यह बयान दिया कि वे कप्तानी छोड़ने के लिए तैयार हैं, तो सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, चेतन चौहान जैसे खिलाड़ी उनके साथ खड़े दिखे. उन्होंने कहा कि धौनी अभी चूके नहीं है उनमें काफी धार बाकी है.

क्या धौनी की उपलब्धियों के बदले उन्हें मिलेगा अपमान
महेंद्र सिंह धौनी टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. खासकर वनडे में तो उनका कोई सानी ही नहीं है. उन्होंने टीम को वने डे और टी-20 दोनों का विश्व चैंपियन बनाया. उनकी कप्तानी में टीम आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन के पोजीशन तक पहुंची. धौनी ही वो कप्तान हैं, जिन्होंने टीम इंडिया में जीत के लिए जूझने का जज्बा पैदा किया. उनकी इन तमाम उपलब्धियों के बदले क्या वे एक शानदार विदाई के हकदार नहीं हैं?