चंचल भट्टाचार्य ने किया बड़ा खुलासा, ड्रेसिंग रूम के माहौल से निराश हैं धौनी

नयी दिल्ली: बांग्लादेश के हाथों दूसरे वनडे मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर जहां चौतरफे हमले हो रहे हैं, वहीं उनके पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य ने उनका बचाव किया है. धौनी के पूर्व कोच ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम के मौजूदा माहौल से भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 9:35 AM

नयी दिल्ली: बांग्लादेश के हाथों दूसरे वनडे मैच में शर्मनाक हार झेलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर जहां चौतरफे हमले हो रहे हैं, वहीं उनके पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य ने उनका बचाव किया है. धौनी के पूर्व कोच ने कहा है कि ड्रेसिंग रूम के मौजूदा माहौल से भारतीय कप्तान खुश नहीं हैं.

एक अंग्रेजी समाचार चैनल के साथ बातचीत में धौनी के पूर्व कोच चंचल भट्टाचार्य ने दावा किया कि धौनी के परेशान रहने का एक कारण भारतीय ड्रेसिंग रूम का मौजूदा माहौल है. चंचल भट्टाचार्य ने कहा कि यदि मस्तिष्क शांत न हो, तो एक खिलाड़ी के लिए अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन कर पाना मुश्किल होता है.

इस बीच, विराट कोहली के पूर्व कोच राजकुमार शर्मा ने बांग्लादेश के हाथों मिली करारी शिकस्त को शर्मनाक करार दिया और कहा कि बांग्लादेश ने जिस तरह से भारत को खेल के मैदान में ढेर किया, वह भारतीय क्रिकेट में काला दिन के रूप में याद किया जायेगा.