ड्रेसिंग रूम में महेंद्र सिंह धौनी की कमी आश्चर्यजनक अनुभव की तरह खली : विराट कोहली, देखें वीडियो

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिश्तों में खटास की खबरें भले हीं सुर्खियां बनती हों, लेकिन सच्चाई इससे अलग है. बांग्लादेश में खेले गये एकमात्र टेस्ट के बाद जब विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, तो कहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 9:01 AM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के रिश्तों में खटास की खबरें भले हीं सुर्खियां बनती हों, लेकिन सच्चाई इससे अलग है. बांग्लादेश में खेले गये एकमात्र टेस्ट के बाद जब विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धौनी के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, तो कहीं से भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि उनदोनों के बीच कुछ विवाद है.

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये ड्रा मैच के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जब विराट कोहली से यह पूछा गया कि धौनी के बिना मैच खेलना कैसा अनुभव था? तो विराट कोहली ने जवाब दिया कि यह आश्चर्यजनक अनुभव था. यह बिलकुल वैसा ही था, जैसा कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद हुआ था. वे एक कद्दावर क्रिकेट र हैं और उनकी ड्रेसिंग रूम में हमें आदत थी. उनसे बात करना, उनके साथ समय बिताना हमारी आदतों में शामिल है.

उनकी आवाज हमारे कानों में गूंजती है. ऐसे में उनके बिना ड्रेसिंग रूम अजीब सा महसूस हो रहा था. वे एक महान क्रिकेटर हैं. उन्होंने कई युवाओं को मौका दिया और आज वे जानेमाने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उनके बिना खेलना हमारे लिए आश्चर्यजनक अनुभव था.

गौरतलब है कि महेंद्र सिंह धौनी ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान तीसरे मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. उसके बाद विराट कोहली को एडिलेड टेस्ट में पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला था.