डीआरएस को लेकर महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली के बीच विवाद

फतुल्लाह : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रवैये के रुख के विपरीत भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह विवादित डीआरएस पर अपने साथी खिलाडियों से बातचीत के लिये तैयार हैं.... धौनी का हमेशा यह मानना रहा है कि डीआरएस फुलप्रूफ नहीं है और इसमें काफी सुधार की जरुरत है. वहीं कोहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2015 5:48 PM

फतुल्लाह : पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी रवैये के रुख के विपरीत भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह विवादित डीआरएस पर अपने साथी खिलाडियों से बातचीत के लिये तैयार हैं.

धौनी का हमेशा यह मानना रहा है कि डीआरएस फुलप्रूफ नहीं है और इसमें काफी सुधार की जरुरत है. वहीं कोहली का मानना है कि इस विवादित व्यवस्था पर बात की जा सकती है. कोहली ने कहा , आपको गेंदबाजों से पूछना होगा कि वे इसके बारे में क्या सोचते हैं. बल्लेबाजों से पूछना होगा कि वे क्या सोचते हैं.

हमारे पास इस टेस्ट से पहले काफी कम समय था. अब हमारे पास समय है और हम इस पर बातचीत करेंगे. बीसीसीआई लगातार डीआरएस का विरोध करता आया है जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.