जूनियर महिला हॉकी टीम से मिले महेंद्र सिंह धौनी

नयी दिल्ली : भारतीय जूनियर महिला हाकी खिलाड़ी उस समय हैरान रह गई जब मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अभ्यास सत्र के दौरान उनसे वनडे क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मुलाकात की. बांग्लादेश में वनडे श्रृंखला से पहले धौनी यहां निजी अभ्यास के लिये आये हैं जबकि जूनियर हाकी खिलाड़ी अभ्यास शिविर में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 9:49 PM

नयी दिल्ली : भारतीय जूनियर महिला हाकी खिलाड़ी उस समय हैरान रह गई जब मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर अभ्यास सत्र के दौरान उनसे वनडे क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने मुलाकात की. बांग्लादेश में वनडे श्रृंखला से पहले धौनी यहां निजी अभ्यास के लिये आये हैं जबकि जूनियर हाकी खिलाड़ी अभ्यास शिविर में भाग ले रहे हैं.

भारत के 48 जूनियर महिला हॉकी खिलाड़ी नीदरलैंड में 18 से 26 जुलाई तक होने वाले वोल्वो अंतरराष्ट्रीय अंडर 21 महिला टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं. हॉकी इंडिया ने एक विज्ञप्ति में कहा , भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर चल रहे अभ्यास शिविर के दौरान जूनियर महिला खिलाडियों से मुलाकात की जो नीदलैंड में होने वाले वोल्वो अंतरराष्ट्रीय अंडर 21 टूर्नामेंट और चीन में होने वाले सातवें जूनियर महिला एशिया कप की तैयारी कर रही हैं.

पिछले साल टेस्ट कप्तानी को अलविदा कहने वाले धौनी ने खिलाडियों के साथ कुछ समय बिताया. उन्होंने खिलाडियों से तैयारी के बारे में बात की और भावी चुनौतियों के लिये शुभकामनायें दी. धौनी हॉकी इंडिया लीग में रांची रेज टीम के सह मालिक भी हैं.