टीम के प्रदर्शन से खुश हैं विराट कोहली, धवन,रहाणे और विजय की तारीफ की

फतुल्लाह : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ रहे वर्षाबाधित टेस्ट में टीम के निस्वार्थ प्रदर्शन की तारीफ की है. कोहली ने मैच के बाद कहा , हमने अच्छी बल्लेबाजी की खासकर विजय, शिखर और रहाणे ने. खिलाडियों ने निस्वार्थ प्रदर्शन किया. हमें पता था कि बारिश के कारण ज्यादा समय नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2015 6:36 PM

फतुल्लाह : भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ ड्रॉ रहे वर्षाबाधित टेस्ट में टीम के निस्वार्थ प्रदर्शन की तारीफ की है. कोहली ने मैच के बाद कहा , हमने अच्छी बल्लेबाजी की खासकर विजय, शिखर और रहाणे ने. खिलाडियों ने निस्वार्थ प्रदर्शन किया. हमें पता था कि बारिश के कारण ज्यादा समय नहीं मिलेगा तो तेजी से रन बनाये. दोनों टीमों के लिये यह निराशाजनक है. हम चाहते थे कि पूरे पांच दिन मैच हो.

भारत के पूर्णकालिक टेस्ट कप्तान के तौर पर कोहली का यह पहला मैच था. भारत के छह विकेट पर 462 रन के जवाब में बांग्लादेश 256 रन पर आउट हो गया था. फालोआन खेलते हुए उसने बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये थे.

कोहली ने कहा , जितना भी समय हम मैदान पर रहे, खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अश्विन और हरभजन उम्दा स्पिनर हें और उन्हें साथ में गेंदबाजी करते देखना अक्ष्छा लगा. बतौर कप्तान मैं बहुत खुश हूं. पिच के बारे में उन्होंने कहा , विकेट उसी तरह का था जैसा हम चाहते थे. हमें लगा कि बारिश नहीं होने पर हालात बदलेंगे और हम बीच में अपने तेज गेंदबाजों को मौका दे सकेंगे. हमारा संयोजन सही था लेकिन हालात किसी के बस में नहीं होते.
भारत जहां तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों को लेकर उतरा था, वहीं बांग्लादेश टीम में चार स्पिनर और एक तेज गेंदबाज उतारे थे. रहीम ने कहा , हमें लगा कि विकेट में तेज गेंदबाजों के लिये कुछ नहीं है और हमारे पास ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो 140.145 की रफ्तार से गेंद डाल सके. मुझे लगता है कि हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि पहले दिन विकेट सपाट था.
उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. उन्होंने कहा , शिखर, मुरली विजय और रहाणे की तरह हमारे बल्लेबाजों को भी बड़ा स्कोर बनाना चाहिये था लेकिन अश्विन की गेंदबाजी के सामने यह मुश्किल था.
उन्होंने कहा , हम हमारी नजरें तीन वनडे मैचों पर है. भारतीय टीम काफी मजबूत है लेकिन हमने भी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है जिससे हमारा आत्मविश्वास बुलंद है. मैन आफ द मैच शिखर धवन ने कहा कि उसे बल्लेबाजी में मजा आया. उन्होंने कहा , मुझे बल्लेबाजी में बहुत मजा आया. विकेट बल्लेबाजों का मददगार था. विजय ने बेहतरीन पारी खेली और रहाणे ने भी उम्दा बल्लेबाजी की. दूसरे छोर पर विजय के रहने से काफी मदद मिलती है.