बेटी ZIVA और पत्नी साक्षी संग महेंद्र सिंह धौनी गये मुंबई

रांची : भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को गो एयरवेज के विमान से मुंबई गये. उनके साथ पत्नी साक्षी और पुत्री जीवा भी गयी. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां खड़े लोग धौनी का फोटो मोबाइल से लेने लगे. धौनी ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया. यही हाल टर्मिनल बिल्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 8:10 AM
रांची : भारतीय एकदिवसीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को गो एयरवेज के विमान से मुंबई गये. उनके साथ पत्नी साक्षी और पुत्री जीवा भी गयी. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां खड़े लोग धौनी का फोटो मोबाइल से लेने लगे.
धौनी ने हाथ हिला कर सभी का अभिवादन किया. यही हाल टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर का था. टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर कोई धौनी के साथ सेल्फी ले रहा था तो काई साक्षी और जीवा का फोटो ले रहा है. मालूम हो कि धौनी गुरुवार को देउड़ी मंदिर गये थे. उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया और शुक्रवार को मुंबई रवाना हो गये. धौनी पिछले माह 25 मई को रांची आये थे.
भारतीय क्रिकेट टीम 10 जून से बांग्लादेश में टेस्ट मैच खेलेगी. उसके बाद 18 जून से एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होगी, जिसमें हिस्सा लेने के लिए महेंद्र सिंह धौनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ बांग्लादेश जायेंगे.