दिल्ली डेयरडेविल्स से हार के बाद बोले महेंद्र सिंह धौनी, हम जीत के लायक रन नहीं बना पाये
रायपुर : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम पर्याप्त रन नहीं बना पाई.... जहीर खान (नौ रन पर दो विकेट) और एल्बी मोर्कल (21 रन पर दो विकेट) […]
रायपुर : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में आज यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ छह विकेट की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम पर्याप्त रन नहीं बना पाई.
जहीर खान (नौ रन पर दो विकेट) और एल्बी मोर्कल (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सुपरकिंग्स को छह विकेट पर 119 रन पर रोकने के बाद डेयरडेविल्स ने सलामी बल्लेबाज अय्यर (नाबाद 70) के उम्दा अर्धशतक की मदद से 16.4 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
धौनी ने मैच के बाद कहा, हमारी शुरुआत बेहद खराब रही. पहले छह ओवर में हम 20 रन भी नहीं बना पाए और इसके बाद राह मुश्किल हो गई. हमने शुरुआत में जल्दी विकेट चटकाए लेकिन कैच छोड़ दिया. हम हालांकि पर्याप्त रन नहीं बना पाए.
धौनी ने कहा कि उनकी टीम को मैच से पहले अभ्यास का मौका नहीं मिला. उन्होंने कहा, हम अभ्यास सत्र का आयोजन नहीं कर पाए. वे इससे पहले यहां खेले थे और उन्हें पता था कि किस लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी है.
धौनी ने कहा, हमें सकारात्मक पक्षों के साथ आगे बढना होगा. अंक तालिका में पहले दो स्थान में जगह बनाना महत्वपूर्ण है. शायद हम प्ले आफ से पहले माइकल हसी को मौका दें. दूसरी तरफ डेयरडेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी ने अपनी टीम की जमकर तारीफ की.
डुमिनी ने कहा, जीत के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं. हमने इस सत्र में अच्छी वापसी की. मैंने पावर प्ले में जितनी गेंदबाजी देखी है उसमें आज का हमारा प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था. टीम के खिलाडियों की तारीफ करते हुए डुमिनी ने कहा, शाहबाज नदीम ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. हमने पावर प्ले में काफी अच्छी गेंदबाज की और इससे हमारी जीत की राह आसान हुई.
