बारिश के कारण बाधित हुआ केकेआर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर का मुकाबला

बेंगलूर : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल आठ के मैच में आज यहां टास जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश तेज हो गयी और मैच बाधित हो गया. दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 11:01 AM

बेंगलूर : रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल आठ के मैच में आज यहां टास जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही बारिश तेज हो गयी और मैच बाधित हो गया. दोनों टीमों ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

इंडियन प्रीमियर लीग के आज के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ मैच खेलेगी. यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. फिलहाल अंकतालिका में केकेआर तीसरे स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर पांचवें स्थान पर है. केकेआर को नौ अंक मिले हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स को सात अंक मिले हैं. इस सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.