जानें, आखिर क्यों युवी ने दी धौनी को मैदान पर बधाई

कल रात आईपीएल सीजन आठ के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हरा दिया और इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की. दोनों टीमों की अगर तुलना करें, तो चेन्नई दिल्ली पर भारी थी, बावजूद इसके इस मैच का हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 12:23 PM

कल रात आईपीएल सीजन आठ के एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को एक रन से हरा दिया और इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की. दोनों टीमों की अगर तुलना करें, तो चेन्नई दिल्ली पर भारी थी, बावजूद इसके इस मैच का हर क्रिकेट प्रेमी को बेसब्री से इंतजार था. इस मैच के मुख्य आकर्षण महेंद्र सिंह धौनी और युवराज सिंह थे. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह द्वारा महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ दिये गये आपत्तिजनक बयानों के बाद दोनों खिलाड़ी पहली बार मिले थे.

दोनों के बीच कोई तनाव नजर नहीं आया, चेन्नई की जीत के बाद युवराज सिंह ने महेंद्र सिंह धौनी को बधाई दी जिसे धौनी ने मुस्कुरा कर स्वीकार किया.हालांकि दोनों के रिश्ते में वो गर्मजोशी नहीं दिखी, जो पहले हुआ करती थी. युवराज सिंह ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था कि उन्हें धौनी के साथ खेलने में कोई परेशानी नहीं है और जब वे धौनी से मिलेंगे, तो उन्हें पिता बनने पर बधाई भी देंगे.


युवराज के पिता ने धौनी को बहुत भला-बुरा कहा था
पिछले दिनों योगराज सिंह ने दो बार मीडिया के सामने धौनी को भला-बुरा कहा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि धौनी कुछ भी नहीं हैं,उन्हें बस मीडिया ने आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने यहां तक कहा था कि युवराज सिंह अगर टीम से बाहर हैं, तो उसके लिए धौनी ही जिम्मेदार हैं.