युवराज ने पिता के बयान से किया किनारा, कहा, धौनी से कोई विवाद नहीं

युवराज सिंह ने पिता योगराज सिंह के महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ दिये गये बयान का खंडन किया है. उन्‍होंने इस बयान से खुद को दूर रखा है. उन्‍होंने धौनी के साथ विवाद को दरकिनार किया है. मीडिया में चल रही खबरों के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पिता के बयान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2015 7:35 PM

युवराज सिंह ने पिता योगराज सिंह के महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ दिये गये बयान का खंडन किया है. उन्‍होंने इस बयान से खुद को दूर रखा है. उन्‍होंने धौनी के साथ विवाद को दरकिनार किया है. मीडिया में चल रही खबरों के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पिता के बयान से वह खुद को दूर रखा है. धौनी के साथ उनका कोई विवाद नहीं है और धौनी के नेतृत्‍व में उन्‍हें खेलना अच्‍छा लगता है. युवराज ने कहा, वह धौनी से मिलकर उन्‍हें बेटी के पिता बनने पर बधाई देंगे.

गौरतलब हो कि आज फिर से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धौनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. योगराज सिंह ने धौनी को एक बार फिर काफी भला-बुरा कहा. योगराज सिंह को लगता है कि उनके बेटे युवराज सिंह आज अगर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो उसके पीछे कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का हाथ है. धौनी नहीं चाहते हैं कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए खेलें.

योगराज ने आज तो हद ही कर दिया. उन्‍होंने धौनी को न केवल भला-बुरा कहा बल्कि उन्‍हें श्राप भी दे डाला. योगराज सिंह ने धौनी को घमंडी कहा और उनकी तुलना रावण से कर डाली. योगराज ने कहा, धौनी काफी घमंड़ी और उसका घमंड भी उसी तरह चूर-चूर हो जाएगा जैसा रावण का घमंड चूर-चूर हुआ था. ज्ञात हो योगराज सिंह धौनी से उस समय से नाराज हैं जब युवराज को विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था.