युवराज ने पिता के बयान से किया किनारा, कहा, धौनी से कोई विवाद नहीं
युवराज सिंह ने पिता योगराज सिंह के महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ दिये गये बयान का खंडन किया है. उन्होंने इस बयान से खुद को दूर रखा है. उन्होंने धौनी के साथ विवाद को दरकिनार किया है. मीडिया में चल रही खबरों के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पिता के बयान से […]
युवराज सिंह ने पिता योगराज सिंह के महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ दिये गये बयान का खंडन किया है. उन्होंने इस बयान से खुद को दूर रखा है. उन्होंने धौनी के साथ विवाद को दरकिनार किया है. मीडिया में चल रही खबरों के बाद युवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पिता के बयान से वह खुद को दूर रखा है. धौनी के साथ उनका कोई विवाद नहीं है और धौनी के नेतृत्व में उन्हें खेलना अच्छा लगता है. युवराज ने कहा, वह धौनी से मिलकर उन्हें बेटी के पिता बनने पर बधाई देंगे.
Iv got nothing to do with statements coming out in the media ! As iv said before enjoyed playing under dhoni no issues at all
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 7, 2015
I look forward to meet msd and congratulate him on becoming a father !
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) April 7, 2015
गौरतलब हो कि आज फिर से युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने धौनी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया. योगराज सिंह ने धौनी को एक बार फिर काफी भला-बुरा कहा. योगराज सिंह को लगता है कि उनके बेटे युवराज सिंह आज अगर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं तो उसके पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का हाथ है. धौनी नहीं चाहते हैं कि युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए खेलें.
