धौनी के बाद माइकल क्लार्क ने भी की 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने की वकालत
मेलबर्न : वनडे क्रिकेट में चार फील्डरों के नियम पर महेंद्र सिंह धौनी के सुर में सुर मिलाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि वह 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने के पक्ष में है जिससे गेंदबाजों को भी अधिक मौके मिल सके.... ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिलाकर वनडे क्रिकेट […]
मेलबर्न : वनडे क्रिकेट में चार फील्डरों के नियम पर महेंद्र सिंह धौनी के सुर में सुर मिलाते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज कहा कि वह 30 गज के भीतर पांच फील्डर रखने के पक्ष में है जिससे गेंदबाजों को भी अधिक मौके मिल सके.
ऑस्ट्रेलिया को पांचवां विश्व कप दिलाकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके क्लार्क ने कहा ,मैं 30 गज के भीतर चार की बजाय पांच फील्डर रखने का पक्षधर हूं. इससे गेंदबाज को अधिक मौके मिलते हैं और मुकाबला बराबरी का होता है. उन्होंने कहा , इससे सिर्फ इतना फर्क होगा कि उतने रन नहीं बनेंगे जितने इस टूर्नामेंट में बनते देखे गये हैं. उन्होंने हालांकि कहा कि यह उनकी निजी राय है. उन्होंने कहा , यह मेरी निजी राय है. वैसे क्रिकेट को इतना मनोरंजक बनाने का श्रेय आईसीसी को दिया जाना चाहिए. नियमों में बदलाव के कारण आपको ऐसी बल्लेबाजी भी देखने को मिली. लोग वनडे में 200 रन बना रहे हैं जो अद्भुत है.
