हमारे गेंदबाज और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे : धौनी

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की 95 रन से हार पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कोई बहाना नहीं बनाया लेकिन कहा कि तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और शिखर धवन को बड़ा शाट खेलने की जरुरत नहीं थी. दो विश्व कप में भारत के 11 मैचों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 6:24 PM

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की 95 रन से हार पर कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कोई बहाना नहीं बनाया लेकिन कहा कि तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे और शिखर धवन को बड़ा शाट खेलने की जरुरत नहीं थी. दो विश्व कप में भारत के 11 मैचों के विजय अभियान पर आज रोक लग गई जब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया.

धौनी ने मैच के बाद कहा , ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी क्रिकेट खेली. 300 से अधिक का स्कोर हमेशा कठिन होता है. वे 350 रन भी बना सकते थे लेकिन हमने अच्छी वापसी की. इसके बावजूद मेरा मानना है कि हम बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. स्पिनरों का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन तेज गेंदबाज कुछ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.

उन्होंने कहा , हमने शुरुआत अच्छी की लेकिन उन्होंने उम्दा गेंदबाजी की और उन्हें रिवर्स स्विंग मिली. हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन शिखर का विकेट खराब रहा और वह भी उस समय जब हम गेंदबाजों पर दबाव बनाने की स्थिति में थे. उस समय बडे शाट की जरुरत नहीं थी लेकिन 300 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए आप ऐसी चीजें कर जाते हैं जो नहीं करनी चाहिये.
धौनी ने कहा , इन हालात में हमारा निचला क्रम बहुत कुछ नहीं कर सकता. मुझ पर बहुत जिम्मेदारी आन पडी थी. भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , अगले विश्व कप के बारे में पता नहीं. मैं 33 साल का हूं और फिट हूं. अगले साल टी20 विश्व कप है और तभी 2019 के बारे में तय करुंगा.