राखी सावंत ने कहा, मैं विराट कोहली से प्‍यार करती हूं

कल विराट कोहली ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया ही है कि उनकी लवस्टोरी में ट्राई एंगल बन गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत की, जिसने खुलेआम यह स्वीकार किया है कि उसे विराट कोहली से प्यार है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 1:11 PM

कल विराट कोहली ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया ही है कि उनकी लवस्टोरी में ट्राई एंगल बन गया है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत की, जिसने खुलेआम यह स्वीकार किया है कि उसे विराट कोहली से प्यार है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार राखी सावंत ने यह बयान दिया है कि अनुष्का ने तो अभी तक विराट को लेकर अपने प्यार का इजहार नहीं किया है, लेकिन मैं विराट को दिलो जान से चाहती हूं और उसके खेल की दीवानी हूं.

राखी सावंत बॉलीवुड की आइटम गर्ल हैं और अक्सर विवादित बयान देकर चर्चा में रहती हैं. विराट कोहली के प्रति उन्होंने जो प्यार दिखाया है, वह भी उनकी पब्लिसिटी स्टंट का ही एक हिस्सा माना जायेगा.हां यह जरूर कहा जा सकता है कि अबराखी सावंत के इस बयान के बाद शायद अनुष्का शर्मा को अपने प्यार का इजहार करना ही पड़ेगा. अनुष्का और विराट के इश्क के चर्चे मीडिया में आम हैं. पिछले दिनों ऐसी खबरें आयी थीं कि विराट ने अभ्यास सत्र के बाद एक वरिष्ठ से बदतमीजी की, क्योंकि उन्हें शक था कि उसी पत्रकार ने उनके और अनुष्का के बारे में एक स्टोरी छापी थी.