पाकिस्तानी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हूं : शोएब

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जाइंट किलर आयरलैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप पूल ए के अहम मुकाबले से पहले टीम की कमजोर बल्लेबाजी पर चिंता जताई है. पाकिस्तानी टीम के आयरलैंड के समान छह अंक है और दोनों टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिये यह मैच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2015 1:08 PM

नयी दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जाइंट किलर आयरलैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप पूल ए के अहम मुकाबले से पहले टीम की कमजोर बल्लेबाजी पर चिंता जताई है. पाकिस्तानी टीम के आयरलैंड के समान छह अंक है और दोनों टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है.

शोएब ने कहा , मैं हमारी गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हूं लेकिन बल्लेबाजी चिंता का सबब है. खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए. उन्होंने कहा , मेरी राय में पाकिस्तान को टास जीतने पर पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये और बडा स्कोर बनाना चाहिये जिसे हासिल करना हमारी गेंदबाजी के सामने आयरलैंड के लिये मुश्किल होगा.

Next Article

Exit mobile version