जब तक गेंदबाजी का स्तर तय नहीं होगा हम विश्वकप नहीं जीत सकते : कीर्ति आजाद

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ईशांत शर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि कमजोर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप में भारत के खिताब बरकरार रखने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. आजाद ने कहा , विश्व कप से ठीक पहले यदि आपके प्रमुख गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 10, 2015 2:31 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ईशांत शर्मा की आलोचना करते हुए कहा कि कमजोर भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व कप में भारत के खिताब बरकरार रखने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है.

आजाद ने कहा , विश्व कप से ठीक पहले यदि आपके प्रमुख गेंदबाज चोट से जूझ रहे हैं और टीम को साफ तौर पर बता नहीं रहे हैं तो यह देश के साथ धोखा है. मैं हैरान हूं. उन्होंने कहा , जब तक गेंदबाजी का स्तर तय नहीं होता , हम विश्व कप या कोई श्रृंखला नहीं जीत सकते. भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

ईशांत की चोट छिपाने के लिये आलोचना करते हुए आजाद ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा ,ह्यह्य ईशांत शर्मा एक मैच में अच्छा खेलता है और बाकी में घायल हो जाता है. ऐसे में उसे मुख्य गेंदबाज के तौर पर रखने का क्या फायदा है.
उन्होंने कहा , रिहैबिलिटेशन के बाद वापसी करके भी वह दो मैच खेलकर फिर घायल हो गया. यह समझ में नहीं आता कि इतने करोड़ खर्च करने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड स्थिर टीम क्यो नहीं बना सका. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कुछ भी कयास लगाना मुश्किल है लेकिन मौजूदा भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखकर कोई उम्मीद नहीं बंधती. उन्होंने कहा ,मौजूदा फार्म को देखते हुए भारत में वह आत्मविश्वास नहीं है जो होना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version